A local biryani stall in Hoskote, Karnataka is in great discussion on social media. This small Biryani stall has a line of one-and-a-half km long every day and waiting in line for two hours for Biryani. People say that good biryani is not available from this shop. People start queuing from 4 o'clock in the morning.
कर्नाटक के होसकोटे में एक लोकल बिरयानी स्टाल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस छोटे से बिरयानी स्टाल पर हर दिन डेढ़-डेढ़ किमी लंबी लाइन लगती है और बिरयानी के लिए दो-दो घंटे तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करते हैं। लोगों का कहना है कि इस दुकान से अच्छी बिरयानी कहीं नहीं मिलती है. लोग सुबह 4 बजे से आकर लाइन लगाना शुरू कर देते हैं.
#KarnatakaNews #HoskoteBiryaniShop #BiryaniShopVideo